समरनीति न्यूज, डेस्क : दुनिया के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को कोरोना हो गया है। इसकी जानकारी खुद सचिन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए दी है। उन्होंने कहा है कि खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है। बताते चलें कि कुछ दिन पहले तेंदुलकर ने रायपुर में पूर्व क्रिकेटरों के ‘रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज चैलेंज’ टूर्नामेंट में प्रतिभाग किया था।
ट्वीट करके खुद दी जानकारी
आज ट्वीटर पर पर ट्वीट करते हुए सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि वह लगातार अपना कोरोना टेस्ट करवा रहे थे। इसी दौरान उनमें हल्के लक्षण मिलने पर हुई जांच में वह कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। सचिन ने लिखा है कि परिवार के बाकी लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। सचिन ने ट्वीट में लिखा है कि उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है और सभी खास बातों का ख्याल रख रहे हैं। साथ ही ख्याल रख रहे स्वास्थ्य कर्मियों का आभार व्यक्त करता हूं।
ये भी पढ़ें : Dhoni New Avtar ! महेंद्र सिंह धोनी का बौद्ध भिक्षु अवतार कर देगा आपको भी हैरान