बांदा के बेटे VC डा. विजय की उपलब्धि ने बढ़ाया बुंदेलियों का सम्मान
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के रहने वाले और सयाजीराव यूनिवर्सिटी बड़ौदा (MSU) के उप कुलपति डा. विजय श्रीवास्तव की उपलब्धि ने बुंदेलखंड का नाम रोशन किया है। बांदा में काॅपरेटिव बैंक के मैनेजर रहे स्वर्गीय सूरजबली श्रीवास्तव के बेटे डा. विजय को रक्षा मंत्रालय ने शिक्षा जगत में अहम योगदान के लिए मानद कर्नल उपाधि प्रदान की है।
कपिल देव, सचिन तेंदुलकर को मिला था यही सम्मान
खेल जगत से पूर्व में कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी को यह सम्मान मिल चुका है। 13 अप्रैल को इसकी घोषणा की गई। उनकी इस उपलब्धि पर बांदा में रहने वाले उनके दोस्तों ने खुशी जाहिर की है।
ये भी पढ़ें : UP : होटल पर छापे में सेक्स रैकेट का खुलासा, आपत्तिजनक हाल में मिले युवक-युवतियां-पुलिस भी हैरान
उनके बचपन के मित्र मनोज पुरवार ने यह जानकारी दी। श्री पुरवार ने कहा कि वह सरस्वती विद्या मंदिर में एक ही बैच मे...