Wednesday, December 10सही समय पर सच्ची खबर...

UP: एक्सप्रेसवे पर कार में ‘प्यार’ नए जोड़े को पड़ा भारी-टोल मैनेजर ने Video बना किया ब्लैकमेल, Viral भी..

Couple fell in love on expressway-toll manager made video and blackmailed them

समरनीति न्यूज, लखनऊ: अगर आप एक्सप्रसेवे पर सफर कर रहे हैं तो जरा सावधान रहें। उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक नवविवाहित शादीशुदा जोड़े को कार में प्यार के पल गुजारना भारी पड़ गया। दरअसल, दोनों ने गाड़ी साइड में लगाकर सुकून के कुछ खास पल बिताने का फैसला किया। कार में कपल निजी पलों में खोया हुआ था।

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हालियापुर टोल प्लाजा का है पूरा मामला

बताते हैं कि इसी बीच हालियापुर टोल प्लाजा के एक मैनेजर आशुतोष ने ‘एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम’ के कैमरों से उनका वीडियो बना लिया। इस टोल मैनेजर ने कैमरे का गलत इस्तेमाल किया। कपल का कार में प्राइवेट पलों का वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया। हालांकि, ‘समरनीति न्यूज’ ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

कपल को ब्लैकमेल कर 32 हजार लिए-Video भी कर दिया Viral

Couple fell in love on expressway-toll manager made video and blackmailed them

बताते हैं कि वीडियो बनाकर टोल मैनेजर आशुतोष सरकार लखनऊ के नवविवाहित जोड़े की कार के पास पहुंचा। वहां दोनों को वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी मैनेजर ने कपल को ब्लैकमेल कर 32 हजार रुपए ले लिए। इतना ही नहीं बाद में आरोपी मैनेजर ने कपल का वीडियो भी वायरल भी कर दिया।

टोल मैनेजर पर पहले भी लग चुके ब्लैकमेलिंग के आरोप-शिकाकयतें भी

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस मैनेजर पर पहले भी इसी तरह की ब्लैकमेलिंग के आरोप लगे हैं। उच्चस्तर तक शिकायतें भी गईं। मगर सिफारिशों की बदौलत कार्रवाई नहीं हुई।

ये भी पढ़ें: बेशर्मी: हाइवे पर BJP नेता की महिला संग दर्टी पिक्चर-बेहद अश्लील Video Viral, मची खलबली 

पीड़ितों का कहना है कि आरोपी मैनेजर ATMS के कैमरों से लोगों पर नजर रखा रखा है। अश्लील हरकत होने पर ब्लैकमेल कर उनसे वसूली करता है।

341 किमी वाले एक्सप्रेसवे पर हर 2 किमी पर हाई रेज्युलेशन कैमरे

चर्चा तो यह भी है कि उसने आसपास के गांवों की महिलाओं और लड़कियों के भी शौच जाने व अन्य किस्म के वीडियो बना रखे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि 341 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हर 2 किमी पर एचडी कैमरे लगे हैं।

ये भी पढ़ें:UP: जीजा ने लोन लेकर कराया मर्डर, युवती से गैंगरेप और हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

सभी हाई रेज्युलेशन वाले हैं। चारों और घूम सकते हैं। कंट्रोल रूम से बैठे-बैठे इन कैमरों के जरिए कहीं भी फोकस किया जा सकता है। इन कैमरों को हालियापुर के टोल प्लाजा से कंट्रोल किया जाता है। अब लोगों को आरोपी पर कार्रवाई का इंतजार है। बताते हैं कि टोल मैनेजर आशुतोष को बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं सुल्तानपुर पुलिस टोल मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें: जालौन: थानाध्यक्ष की थाने में गोली लगने से मौत-महिला सिपाही के खिलाफ मुकदमा 

बेशर्मी: हाइवे पर BJP नेता की महिला संग दर्टी पिक्चर-बेहद अश्लील Video Viral, मची खलबली

बेशर्मी-2: हाइवे पर बीजेपी नेता का महिला संग न्यूड डांस…धाकड़ का दूसरा Video Viral, गिरफ्तार

जालौन: थानाध्यक्ष की थाने में गोली लगने से मौत-महिला सिपाही के खिलाफ मुकदमा