Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी: IIT छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी ACP मोहसिन खान सस्पेंड, 3 महीने बाद एक्शन

UP: ACP Mohsin Khan, accused of raping an IIT girl student suspended

समरनीति न्यूज, कानपुर: कानपुर आईआईटी छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी मोहसिन खान के खिलाफ 3 महीने बाद कार्रवाई हुई है। आरोपी एसीपी को निलंबित कर दिया गया है। बताते चलें कि पीड़िता के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार को पत्र लिखा था। इसके बाद यह एक्शन लिया गया है। बताते चलें कि दिसंबर 2024 को एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ कानपुर के कल्याणपुर थाने  में दुष्कर्म का मुकदमा हुआ था।

लगभग 3 महीने बाद हुई कार्रवाई

यह मुकदमा IIT कानपुर की छात्रा ने दर्ज कराया था। इस घटनाक्रम ने पूरे पुलिस महकमे का सिर शर्म से झुका दिया था। मगर न तो आरोपी एसीपी को निलंबित किया गया और न ही गिरफ्तार। बस लखनऊ तबादला किया गया। जबकि ऐसे मामलों में निलंबन की कार्रवाई इसलिए जरूरी होती है कि कहीं आरोपी जांच को प्रभावित न करे।

कल्याणपुर थाने में हुआ था मुकदमा

बाद में आरोपी एसीपी ने कोर्ट से गिरफ्तारी के खिलाफ स्टे ले लिया था। निलंबन फिर भी नहीं हुआ। कुछ दिन पहले छात्रा ने सीधे डीजीपी प्रशांत कुमार को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की।

छात्रा ने DGP को लिखा था पत्र

मामला पुलिस मुखिया तक पहुंचा तो 7 दिन के भीतर एसीपी को निलंबित कर दिया गया। पीड़ित छात्रा के आरोप काफी गंभीर हैं। छात्रा का आरोप है कि एसीपी ने उसे अपने प्यार के जाल में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाए। शादीशुदा होने की बात भी छिपाई। आरोपी मोहसिन 2013 बैच के पीपीएस अधिकारी हैं। कार्रवाई में हुई देरी को लेकर सवाल उठते रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Kanpur: IIT छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी ACP मोहसिन खान का PHD नामांकन रद्द 

ये भी पढ़ें: कानपुर: पुलिस ACP ने छात्रा से रेप किया, मुकदमा दर्ज-पद से हटाए गए