Thursday, January 29सही समय पर सच्ची खबर...

UP: कोऑपरेटिव बैंक में 21 करोड़ का घोटाला-प्रबंधक और कर्मचारी होंगे बर्खास्त

UP: 21 crore scam in cooperative bank Gonda

समरनीति न्यूज, लखनऊ: यूपी स्टेट कोऑपरेटिव बैंक की शाखा में 21 करोड़ का घोटाला हुआ है। पूरे मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। गोंडा शाखा में हुए इस घोटाले के मुख्य आरोपी प्रबंधक समेत चार कर्मचारियों को बर्खास्त करने की कार्रवाई शुरू हो गई है। दो सदस्यीय जांच टीम गठित हुई है। आरोपियों से इस रकम की रिकवरी भी की जाएगी।

जांच के बाद बर्खास्तगी की कार्रवाई तय

महाप्रबंधक मुख्यालय अशोक कुमार और उप महाप्रबंधक अनिल सिंह इस पूरे घोटाले की जांच करेंगे। कहा जा रहा है कि प्रबंधन ने आरबीआई के सीए से प्रकरण की जांच कराकर पूरे घोटाले को पकड़ने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई।

ये भी पढ़ें: सहकारिता चित्रकूट-बांदा-झांसी में भी भर्ती घोटाले की तैयारी! अंदरखाने पक रही खिचड़ी

मामले में यूपीसीबी के एमडी आरके कुलश्रेष्ठ का कहना है कि आरोपी मुख्य प्रबंधक पवन कुमार पाल, प्रबंधक अजय व सुशील गौतम और सहायक कैशियर पवन कुमार के साथ ही 16 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई है।

21 crore scam in a cooperative bank in UP

खुलासे से हड़कंप मच गया है। अब सभी पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं। जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। घोटाले से सभी हैरान हैं।

ये भी पढ़ें: UP: उरई में सड़क किनारे खड़े लोगों पर पलटा ट्रक, दो महिलाओं समेत 3 की मौत-दो घायल

सहकारिता चित्रकूट-बांदा-झांसी में भी भर्ती घोटाले की तैयारी! अंदरखाने पक रही खिचड़ी