समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में कोर्ट परिसर में अवैध तमंचों के साथ घुस रहे दो बदमाश पकड़े गए हैं। वहां सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने चेकिंग में दोनों को पकड़ा है। बांदा के पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने इसकी जानकारी दी है। पकड़े गए दोनों अभियुक्त अपराधी हैं और कानपुर के रहने वाले हैं। दोनों से पूछताछ की जा रही है। मामला शुक्रवार 9 मई का है।
कानपुर के सजेती क्षेत्र के हैं दोनों बदमाश
पुलिस उनकी हिस्ट्रीशीट खंगाल रही है। बदमाशों के पास से दो तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं। अभियुक्तों की पहचान आदर्श कौरी पुत्र रामसेवक व ज्ञानेंद्र पुत्र भूरा प्रसाद निवासीगण चंदापुर भदवारा, थाना सजेती, जिला कानपुर नगर के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें: बांदा में एनकाउंटर: पुलिस की गोली से शातिर बदमाश घायल-लूट की नगदी बरामद
एसपी श्री बंसल ने कहा कि दोनों से पूछताछ करते हुए उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। बताते हैं दोनों कोर्ट परिसर में घुस रहे थे। तभी वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों ने दोनों की चेकिंग की। इसमें उनके पास से दो तमंचे और कारतूस बरामद हुए। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।