समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में रोडवेज कर्मी की बेटी समेत दो विवाहिताओं ने जहर खाकर जीवनलीला खत्म कर ली। एक घटना बांदा शहर के शंकरनगर, कालूकुआं मोहल्ले की है। वहीं दूसरी युवती मध्यप्रदेश के अजयगढ़ की रहने वाली है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
शंकर नगर की पहली घटना
जानकारी के अनुसार, शंकरनगर के रहने वाले उमाशंकर चौरसिया की बेटी आराधना (28) की शादी लगभग दो साल पहले हमीपुर राठ में सिकंदरापुरा निवासी सौरभ से हुई थी। लड़की के पिता बांदा रोडवेज क्षेत्रीय कार्यशाला में स्टोर कीपर हैं। पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। बताते हैं कि शनिवार को पति ने फोन पर
बांदा के इंदिरानगर में डाॅक्टर ने फांसी लगाई, छानबीन में जुटी पुलिस
विवाहिता को धमकी दी। आहत होकर उसने जहर खा लिया। परिवार के लोग उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां से डाक्टरों ने गंभीर हालत में मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतका के पिता का कहना है कि 5 बहनों में दूसरे नंबर की थीं।
दूसरी विवाहिता एमपी के पन्ना की
बीएड के बाद वह एमएससी फाइनल ईयर में थीं। मृतका के पिता का कहना है कि ससुराल पक्ष से दहेज प्रताड़ना का मुकदमा चल रहा है।उधर, एक अन्य घटना में मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के धर्मपुर थाना अंतर्गत केवटपुर के चंद्रभूषण की पत्नी सोनम (21) ने पारिवारिक कलह के चलते जहर खाकर जान दे दी।
ये भी पढ़ें: UP: सेक्स रैकेट में फंसी किशोरी होटल की बालकनी से कूदी, दोनों पैर फ्रैक्चर, पुलिस ने..