Wednesday, October 29सही समय पर सच्ची खबर...

Banda News : करंट से दो की मौत, परिवारों में कोहराम

Two died due to current in Banda, there was uproar in families

समरनीति न्यूज, बांदा : बीते 24 घंटे में जिले में करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति की मौत बांदा शहर में गणेश भवन शताब्दी समारोह में लगे पंडाल को खोलते समय हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में हुई। वहीं दूसरे मौत निर्माणाधीन मकान में लोहे की रेलिंग में उतरे करंट से हुई। दोनों ही मजदूर थे। एक मध्यप्रदेश का रहने वाला था। वहीं दूसरा हमीरपुर जिले का था। दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

पंडाल खोलते समय हुआ हादसा

बताया जाता है कि मध्यप्रदेश के सतना के शिहोर गांव के सिंहगंज के रहने वाले गोपाल (35) रामलीला में लगे पंडाल को खोल रहा था। इसी बीच वहां से गुजरी हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। गंभीर हालत में उन्हें बांदा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया। वहां से कानपुर रेफर कर दिया गया। कानपुर ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया। इसी तरह हमीरपुर जिले के नायकपुरवा के रहने वाले मंगल (35) की बांदा के गायत्री नगर में एक निर्माणाधीन मकान में रेलिंग में करंट आने से मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : Lucknow : प्रेमी और कथित भाई के साथ होटल में रुकी युवती, संदिग्ध हालात में मौत, हत्या की आशंका