समरनीति न्यूज, बांदा: बच्चों के खेल में आज एक दर्दनाक घटना हो गई। एक बच्चे के मुंह में पटाखा फूट गया। इससे उसकी जान चली गई। वहीं उसका भाई घायल हो गया। घटना से परिवार की दशहरा की खुशियां मातम में बदल गईं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है।
बिना फूटे पटाखे से बारूद निकालने की कोशिश कर रहे थे बच्चे
जानकारी के अनुसार, बड़ोखरखुर्द गांव में शाम को राम बाबू के बेटे राजू (10), आकाश (8) और धनराज (4) घर के बाहर खेल रहे थे। बताते हैं कि खेलते-खेलते तीनों भाई प्रतिमा विसर्जन वाले तालाब किनारे से बिना फूटा पटाखा उठाकर घर ले आए। पटाखे को जलाने की कोशिश की।
दो घंटे चला इलाज, फिर गंभीर हालत में बच्चे ने तोड़ दिया दम
नहीं जलने पर एक भाई आकाश उसका बारूद निकालने लगा। इसी कोशिश में पटाखे को मुंह से चबाने लगा। तभी अचानक पटाखा फट गया। इससे बच्चे के मुंह के चीथड़े उड़ गए। दूसरे भाई की आंखों में चोट आई। परिवार के लोग अस्पताल लेकर भागे। वहां दो घंटे तक उसका इलाज चला। बाद में उसने दम तोड़ दिया। परिवार की दशहरा की खुशियां मातम में बदल गईं।
ये भी पढ़ें: बांदा में 5वीं शादी की तैयारी में था मंसूर, बेटे ने सीने में मारी दो गोलियां, पुलिस का बड़ा खुलासा..
बांदा में कांग्रेसियों ने महात्मा गांधी और शास्त्री जी को किया नमन
बांदा: मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन..नम आंखों से माता जगदंबा को भक्तों ने दी विदाई
Lucknow: सहकारिता घोटाला-बुंदेलखंड में भी खीरी की तरह भर्ती घोटाले की तैयारी! अंदरखाने पक रही खिचड़ी
बांदा से कानपुर रोडवेज AC बस सेवा शुरू, अयोध्या भी जाएंगी रोज दो बसें
बांदा में प्राइमरी शिक्षकों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन-उठाईं मांगें
दुखद: शहर में व्यवसाई के बेटे ने लगाई फांसी-यह वजह आई सामने..