Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

UP: बांदा मंडलायुक्त समेत 11 IAS के तबादले, कई आयुक्त बदले

Transfer of 11 IAS in UP, major administrative reshuffle

समरनीति न्यूज, ब्यूरो (लखनऊ): यूपी की योगी सरकार ने में मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। चित्रकूटधाम मंडल के कमिश्नर समेत 11 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। इनमें चित्रकूटधाम मंडल समेत कई मंडलायुक्त शामिल हैं। आईएएस अजीत कुमार अब बांदा-चित्रकूट धाम मंडल के नए आयुक्त बनाए गए हैं।

IAS के. विजयेंद्र पांडियन कानपुर मंडलायुक्त

जानकारी के अनुसार, आलोक कुमार-।। को प्रमुख सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रभार से अवमुक्त कर दिया गया है। वहीं लीना जौहरी को प्रमुख सचिव, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के प्रभार से अवमुक्त कर दी गई हैं।

अमित गुप्ता को प्रमुख सचिव, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग, तथा महानिरीक्षक, निबंधन बनाया गया है। इसी क्रम में आईएएस मनीष चौहान को प्रमुख सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा डा. मुथु कुमार स्वामी बी. को सचिव, वित्त विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

विंध्याचल के आयुक्त बने बालकृष्ण त्रिपाठी

आईएएस के. विजयेंद्र पांडियन को कानपुर मंडलायुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। बांदा के मंडलायुक्त बाल कृष्ण त्रिपाठी को विंध्याचल का नया मंडलायुक्त बनाया गया है।

अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उप चुनाव की घोषणा इस तारीख को मतदान…पढ़ें पूरी खबर

आईएएस डॉ रूपेश कुमार को महानिरीक्षक, निबंधन के प्रभार से अवमुक्त किया गया है। वहीं विवेक को आजमगढ़ का मंडलायुक्त नियुक्त किया गया है। नरेंद्र प्रसाद पांडेय को सचिव, नियोजन विभाग तथा महानिदेशक, अर्थ एवं संख्या का दायित्व सौंपा गया है।

ये भी पढ़ें: यूपी में 2 IPS के तबादले, DIG वैभव कृष्ण को महाकुंभ की जिम्मेदारी