Monday, November 17सही समय पर सच्ची खबर...

दुखद: बांदा में छात्र की तालाब में डूबकर मौत, परिवार में मचा कोहराम

Tragic: Student drowns in pond in Banda-family in turmoil

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा शहर में रहने वाले एक छात्र की तालाब में डूबकर मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताते हैं कि खेलते समय छात्र का रपटे से पैर फिसल गया। इस कारण वह गहरे पानी में चला गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

खेलते समय रपटे से पैर फिसला..

जानकारी के अनुसार, अरबई के जयपाल गुप्ता अपने परिवार के साथ शहर के कालका चौराहे के पास रहते हैं। बताते हैं कि उनके 12 वर्षीय बेटे हर्ष पास के ही एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 5 में पढ़ते थे। रविवार को छुटटी होने के कारण वह माता-पिता के साथ गांव गए थे।

ये भी पढ़ें: बांदा: प्लेटफार्म पर छूटे लड्डू गोपाल-अगले दिन थाने में मिले

वहां खेत के पास तालाब में रपटे पर खेलते समय हर्ष का पैर फिसल गया। वह तालाब में डूब गए। करीब 3 घंटे बाद परिजनों को तालाब से बालक का शव मिला। मृतक दो भाईयों बड़े थे। परिवार में दो बहनें हैं। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।

ये भी पढ़ें: बांदा में अलग तरह का परंपरागत रैंप वाॅक-प्रतिभागियों का सम्मान   

बांदा में अलग तरह का परंपरागत रैंप वाॅक-प्रतिभागियों का सम्मान  

बांदा: प्लेटफार्म पर छूटे लड्डू गोपाल-अगले दिन थाने में मिले

बांदा शहर में युवती ने लगाई फांसी-हाथों में मेहंदी और चेहरे पर फेसपैक..

बांदा DM ने सरकारी धन के दुरुपयोग की शिकायत पर बैठाई जांच

दर्दनाक: बांदा में डंपर ने छात्र को रौंदा..मौके पर ही मौत-भीड़ ने किया हाइवे जाम

बांदा में एबीवीपी ने मनाया मणिकर्णिका सप्ताह