
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों युवक बाइक से जा रहे थे। बताते हैं कि ट्रक के पास से गुजरते समय उनकी बाइक एक दूसरे खड़े ट्रक से जा टकराई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। यह दुर्घटना बांदा जिले में बिसंडा थाना क्षेत्र में ओरन कस्बे के पास हुई।
तेज रफ्तार में खड़े ट्रक में जा टकराई बाइक
जानकारी के अनुसार, बिसंडा के कोर्रही गांव के शिवशरन वर्मा (21) अपने पड़ोसी दोस्त आकाश (19) के साथ बहन की ससुराल गए थे। रात में शिवशरन अपने बहनोई उमेश (25) को बाइक से लेकर गांव आ रहे थे। तीनों लोग एक ही बाइक पर सवार थे।

ये भी पढ़ें: बांदा में व्यापारियों ने रेलवे स्टेशन मास्टर को दिया ज्ञापन, यह मांग..
सामने से आ रहे ट्रक को पास करते समय उनकी बाइक तेज रफ्तार में दूसरे खड़े ट्रक में जा टकराई। इससे शिवसरन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आकाश और उमेश घायल हो गए।
अस्पताल में डॉक्टरों ने आकाश को भी मृत घोषित कर दिया। तीसरे घायल का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें: उरई: बांदा की आयुषी बनीं ABVP की प्रदेश सहमंत्री, अन्य को यह दायित्व..
बांदा: नटराज संगीत विद्यालय में उपनिधि पत्रिका विशेषांक का हुआ विमोचन
