Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

UP: सीतापुर में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित ट्रक पलटने से 4 लोगों की दबकर मौत

Tragic accident in Sitapur-4 people died after being crushed by an uncontrolled truck

समरनीति न्यूज, सीतापुर: सीतापुर के रेउसा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात मारूबेहड़ पुल के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। बताते हैं कि ट्रक के नीचे दबकर चार लोगों की मौत हो गई। सभी को किसी को निकालकर अस्पताल भेजा गया। वहां चारों को मृत घोषित कर दिया गया। थानाध्यक्ष हनुमंत लाल तिवारी का कहना है कि एक ट्रक चावल की पॉलिश लादकर सीतापुर से बहराइच जा रहा था।

विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आए थे चारों लोग

पुल के पास जाकर ट्रक पलट गया। वहां मौजूद चार लोग ट्रक के नीचे दब गए। चारों शादी समारोह में शामिल होने आए थे। चारों वहां खड़े आपस में बात कर रहे थे। तभी अचानक ट्रक

ये भी पढ़ें: UP: परिषदीय स्कूलों की छुट्टियां बढ़ीं, अब इस तारीख को खुलेंगे स्कूल

पलट गया। सीएमओ डॉक्टर सुरेश सिंह का कहना है कि चारों की जान जा चुकी है। मृतकों की पहचान मुन्ना (16) निवासी चहलारी रेउसा, सुफियान (15) भगवानपुर बहराइच, अलफाज (15), थाना हल्दी बहराइच, अल्ताफ (14), बहराइच के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें: चमत्कार: अहमदाबाद विमान हादसे में एक यात्री जीवित बचा-देखें तस्वीर

क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की सगाई-अखिलेश यादव समेत कई हस्तियां पहुंचीं