Sunday, September 14सही समय पर सच्ची खबर...

दर्दनाक: इकलौते बेटे समेत सड़क हादसों में दो लोगों की मौत-एक घायल

Two died and one injured in tragic accidents in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: बीते 24 घंटे में बांदा में हुए अलग-अलग हादसों में बाइक सवार युवक समेत दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक फतेहपुर जिले का रहने वाला था। वहीं एक युवक परिवार की इकलौती संतान था। घायल हुए युवक का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार, फतेहपुर जिला के चक्की सहिबापुर के रामकिशोर पटेल के बेटा अमन (20) बाइक से घर जा रहे थे।

फतेहपुर का रहने वाला था मृतक युवक

बताते हैं कि बांदा के चिल्ला क्षेत्र के बगिया मोड़ के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक से उनकी टक्कर हो गई। दूसरी बाइक पर पिपरोदर गांव के असफाक (35) सवार थे।

ये भी पढ़ें: Banda: सीओ ने पकड़ा डंपर-थाने से चोरी-SO सस्पेंड

बताते हैं कि दोनों की बाइकें टकरा गईं। इसके बाद अमन की बाइक आनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। हादसे के बाद ट्रक समेत चालक फरार हो गया।

ट्रक की चपेट में आकर किसान की मौत

पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतक के मौसेरे भाई मनीष का कहना है कि मृतक परिवार की इकलौती संतान थे। मां अनीता का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं एक अन्य हादसे में शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव के सिद्वगोपाल (37) शनिवार रात खेत से घर जा रहे थे। वह साइकिल से थे। इसी बीच ट्रक की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई। मृतक किसान थे। वह अपने पीछे पत्नी संपत के अलावा चार बेटे और तीन बेटियां छोड़ गए हैं।

ये भी पढ़ें: यहां भी वही हाल..बांदा PWD का संकटमोचन सड़क चौड़ीकरण भी सवालों के घेरे में..

यहां भी वही हाल..बांदा PWD का संकटमोचन सड़क चौड़ीकरण भी सवालों के घेरे में..