समरनीति न्यूज, बांदा: प्रयागराज में तैनात दरोगा को बांदा में गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी गई। दरोगा ने मामले में तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताते हैं कि दरोगा का आरोपियों के साथ प्लाट को लेकर विवाद चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रयागराज में तैनाती, बांदा में है घर
जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र के गायत्री नगर के रहने वाले उमेश बाजपेई प्रयागराज में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात हैं। उन्होंने बांदा कोतवाली में तहरीर
ये भी पढ़ें: Banda: विवाहिता रतना की संदिग्ध हालात में मौत, पति-सास समेत कई पर मुकदमा
दी है कि वह छुट्टी पर घर आए हुए हैं। 15 दिसंबर को देहात कोतवाली क्षेत्र के महोखर गांव के
जमीनी विवाद से जुड़ा है पूरा मामला
जितेंद्र तिवारी और दो अन्य लोगों ने उनके घर पहुंचकर अभद्रता की। गाली-गलौच करते हुए गोली मारने की धमकी भी दी। दरोगा ने कहा कि जमीनी विवाद में आरोपी रंजिश मानते हैं। बताया जा रहा है कि दरोगा की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ धमकी देने की रिपोर्ट लिखी गई है। शहर कोतवाल पंकज सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: UP: झांसी में जेलर पर जानलेवा हमला, निजी कार से खींचकर अटैक