Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: youth day

Banda : तथागत ज्ञानस्थली स्कूल में युवा संवाद इंडिया कार्यक्रम, अतिथियों ने रखी राय..

Banda : तथागत ज्ञानस्थली स्कूल में युवा संवाद इंडिया कार्यक्रम, अतिथियों ने रखी राय..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : युवाओं की दुनिया एवं नेहरू युवा केंद्र, बांदा के संयुक्त तत्वावधान में युवा संवाद इंडिया एट 2047 का आयोजन तथागत ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल (अतर्रा) में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ क्रीड़ाधिकारी रहे मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी विजय कुमार एवं विद्यालय के चेयरमैन शिवशशरण कुशवाहा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। ये भी पढ़ें : Banda : महिला बाइकर्स का DM दुर्गाशक्ति ने जोशीले अंदाज में किया स्वागत.. मुख्य अतिथि क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी विजय कुमार ने कहा कि युवा पंच प्रणों का पालन दृढ़ता से करें। इससे विकसित राष्ट्र का सपना पूरा हो सकेगा। समाज में हम सब अपनी जिम्मेदारी निभाएं और एक जागरूक नागरिक होकर कर्तव्यों का पालन करें। अजीत कुशवाहा ने कहा कि अमृतकाल में हमें लक्ष्य निर्धारित ...
Kanpur : रेलवे कर्मियों ने उठाईं अपनी ये मांगें..

Kanpur : रेलवे कर्मियों ने उठाईं अपनी ये मांगें..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री आरडी यादव के निर्देश पर युवा दिवस पर आज रेलवे कर्मियों ने अपनी मांगें उठाईं। सभी ने कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर एक बैठक की। साथ ही सहायक महामंत्री आरके पांडे ने मांगों पर चर्चा की। इस दौरान नई पेंशन योजना समाप्त करते हुए पुरानी गारंटीड पेंशन बहाली समेत अन्य मांगें शामिल रहीं। इस मौके पर जयाउल हक, नरेश यादव, विक्रम सिंह, सत्यजीत, अनूप आदि मौजूद रहे। https://samarneetinews.com/bold-photo-of-hot-actress-pragya-agarwal/ ये भी पढ़ें : जाम में फंसे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, आधा किमी पैदल चले-फिर वापस लौटे  ये भी पढ़ें : UP : 11 जिलों के एसपी समेत 22 IPS के तबादले, खीरी-मुजफ्फरनगर व जालौन में नए कप्तान  ये भी पढ़ें : Banda : सड़क हादसों में छात्र समेत 3 की मौत, कई घायल ये भी पढ़ें : Actress नम्रता मल्ला ने दिखाया...