जालौन : बीच बाजार छात्रा की गोली मारकर हत्या, पेपर देकर लौट रही थी घर
समरनीति न्यूज, जालौन : बीए की परीक्षा देकर लौट रही एक छात्रा की बीच बाजार गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। हत्या की यह सनसनीखेज वारदात यूपी के जालौन जिले एट में बीच बाजार हुई। हत्या को बाइक सवार दो युवकों ने अंजाम दिया। घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है।
बीच बाजार हुई वारदात से इलाके में दहशत
जानकारी के अनुसार एट क्षेत्र के ऐधा गांव के रहने वाले मान सिंह अहिरवार की बेटी रोशनी (21) बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। आज वह एट के राम लखन महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष का पेपर देकर अपने गांव ऐधा पैदल लौट रही थी।
ये भी पढ़ें : Atiq : अतीक और अशरफ की हत्या में 3 गिरफ्तार, यूपी में अलर्ट
इसी दौरान एट के कोटरा रोड बाजार में दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने छात्रा की कनपटी से सटाकर गोली चला दी। गोली लगते ही छात्रा खून से ल...




