
Banda : पारिवारिक कलह-कलेश में 3 लोगों ने मौत को लगाया गले, परिवारों में कोहराम
समरनीति न्यूज, बांदा : पारिवारिक कलह-कलेश और निराशा के चलते लोग खुद का अनमोल जीवन गवां रहे हैं। कहा जा रहा है कि बांदा में सड़क हादसों के बाद सबसे ज्यादा अगर मौतें हो रही हैं तो उसकी वजह आत्महत्याएं हैं। अगर ऐसा है तो यह सचमुच चिंता का विषय है। बीते 24 घंटों में तीन युवकों ने पारिवारिक कलह-कलेश में मौत को गले लगा लिया। परिवारों में कोहराम मचा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कालिंजर क्षेत्र में हुई पहली घटना
जानकारी के अनुसार कालिंजर थाना क्षेत्र के सढ़ा गांव के मजरा धनेश्वरपुरवा राकेश (28) ने जहर खा लिया। परिवार के लोग पहले नरैनी स्वास्थ्य केंद्र और फिर मेडिकल कालेज बांदा लेकर पहुंचे। वहां इलाज के दौरान उनकी सांसें थम गईं। मृतक के ताऊ जयपाल का कहना है कि शराब पीकर घर पहुंचे राकेश ने पत्नी से विवाद के बाद जान दे दी।
ये भी पढ़ें : बांदा : खनिज निरीक्षक को पीटने वाले...