
बांदा में शिक्षकों ने सदर विधायक को सौंपा ज्ञापन-स्कूल मर्जर का विरोध
समरनीति न्यूज, बांदा: प्राथमिक स्कूलों के विलय का मामला काफी तूल पकड़ रहा है। इसके विरोध में शिक्षिकों ने आज बांदा के सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी से उनके कैंप कार्यालय पर मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने स्कूल मर्जर का विरोध किया। शिक्षकों ने कहा कि प्रधानाध्यपक का पद खत्म करना और रसोइयों का पद खत्म करना ठीक नहीं है। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक इकाई बड़ोखर खुर्द और महुआ के शिक्षक मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: बांदा में हाइवे पर हादसा, बाइक सवार युवक की ट्रक की टक्कर से मौत
ये भी पढ़ें: बांदा कमिश्नर ने महोबा के एडीएसटीओ की पुस्तक का किया विमोचन
https://samarneetinews.com/up-cmyogi-inaugurated-mangofestival-800-types-of-mangoes-are-attraction/...