
बांदा में दर्दनाक घटना, मासूम बच्ची की जलकर मौत, बचाने की कोशिश में भाई भी झुलसा
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में एक दर्दनाक घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया। पुआल की आग से मासूम की जलकर मौत हो गई। बच्ची को बचाने में उसका बड़ा भाई भी झुलस गया। बड़े भाई को बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। उधर, पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मासूम भाई भी अस्पताल में भर्ती
जानकारी के अनुसार बदौसा थाना क्षेत्र के देवखेर अंश पहौर गांव के महेश की बेटी अंशिका (4), उसका बड़ा भाई 6 साल का मोहित अपने पिता और चाचा के साथ खेत गए थे। बताते हैं कि पिता और चाचा सुरेंद्र खेत
https://samarneetinews.com/up-love-sex-and-betrayal-heartbroken-girl-commits-suicide/
की सिंचाई में लगे थे। मोहित और अंशिका खेत में खेल रहे थे। तभी अंशिका बकरी के बच्चे को खिलाने लगी। और बाद में खेलते समय खेत में रखे पुआल में आग लगा दी। देखते ही देखते आग से पुआल धू-धूकर जलने ...