
UP : सास की हत्या कर पति से बोली पत्नी, मां ने सिर पटक कर दे दी जान, फिर ऐसे खुला राज..
समरनीति न्यूज, बांदा : सास-बहू के बीच विवाद कोई नई बात नहीं है। अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहते हैं। मगर बांदा में एक अलग मामला सामने आया है। घरेलू विवाद में बहू ने सास के सिर पर पत्थर की चकिया मारकर उसकी जान ले ली। पति घर लौटा तो पत्नी ने उससे कहा कि मां ने खुद ही सिर पटक करके जान दी है।
ज्यादा देर नहीं टिका बहू का झूठ
हालांकि, बहू का झूठ ज्यादा देर नहीं टिका। पुलिस ने पहुंचकर छानबीन की तो बहू ने भी सच बोल दिया। ससुर की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट लिखते हुए आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, बदौसा थाना क्षेत्र के शाहपुर सानी गांव के रहने वाले ओमकार यादव की पत्नी गोमती (45) का लहूलुहान शव घर में पड़ा मिला।
https://samarneetinews.com/weather-there-will-be-rain-in-35-districts-of-up-including-lucknow-banda-kanpur/
उनके सिर और गले पर गहरे चोटों के निशान थे। बताया जा...