
यूपी में बड़ा हादसा, 12 की मौत, सवारियों से भरे आटो पर पलटा गैस टैंकर
समरनीति न्यूज, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक गैस टैंकर अनियंत्रित होकर आटो पर पलट गया। इससे आटो सवार 12 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं। इनमें दो सगी बहनें भी थीं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। वहीं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवारों में कोहराम मच गया।
रायबरेली-जौनपुर मार्ग पर हादसा
जानकारी के अनुसार रायबरेली-जौनपुर राजमार्ग पर पूरे रायजू विक्रमपुर के पास एलपीजी टैंकर एक बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित हो गया। इसके बाद सवारियों से भरे आटो पर जा पलटा। आटो सवार 12 लोगों की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें : UP : भारी पड़ा टमाटर के लिए बाउंसर लगाना, सपा नेता पर मुकदमा-सब्जी विक्रेता भी मुसीबत में फंसा
वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति समेत कुल 7 ...