
पुलवामा अटैकः बांदा में शहीदों को श्रद्धांजली देने को उमड़ा जनसैलाब, बुंदेलियों ने पाकिस्तान को ललकारा
समरनीति न्यूजए बांदाः दक्षिण कश्मीर में आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों की शहादत पर बुंदेलियों ने आज अश्रपूर्ण नेत्रों से उनको श्रद्धांजलि दी। बांदा शहर में जगह-जगह सभी वर्गों के लोगों ने अलग.अलग ढंग से शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही पाकिस्तान और आतंकियों को ललकारा। स्वतंत्रता स्मारक अशोक लाट में अधिवक्ता संघ निवर्तमान अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी जीतू ने शुक्रवार को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक अनशन पर बैठकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।
कैंडल मार्ग भी निकाले गए
इस दौरान उनके साथ पूर्व अध्यक्ष आनंद सिन्हा, आदित्य सिंह, उमाशंकर पांडेय, मोहम्मद हनीफ खां, दिलीप गुप्ता, दिलीप तिवारी, चारूचंद्र खरे, निखिल सक्सेना, रोहन सिन्हा, दिनेश त्रिवेदी, नीतू गुप्ता, सचिन अग्निहोत्री, मन्नी यादव, कुलदीप श्रीवास्तव, दिलीप सिन्हा, प्रवीण शास्त्री आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ेंः पुलवामा अटैकः...