Friday, May 17सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Minister remained at station for an hour after rail engine failed in Banda

रेल का इंजन फेल, 1 घंटे मंत्री स्टेशन पर.., अधिकारियों के फूले हाथ-पांव

रेल का इंजन फेल, 1 घंटे मंत्री स्टेशन पर.., अधिकारियों के फूले हाथ-पांव

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में खुरहंड रेलवे स्टेशन के पास एक मवेशी अंबेडकरनगर एक्सप्रेस के इंजन से टकरा गया। उसमें खामी आ गई। किसी तरह चालक ट्रेन लेकर बांदा रेलवे स्टेशन पहुंचा। वहां इंजन बदला गया। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया। इसमें करीब 1 घंटे का समय लग गया। इस कारण संपर्कक्रांति एक्स. भी देरी से पहुंची। इसी से यूपी के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही को दिल्ली जाना था। इंजन बदलने के बाद रवाना हुई ट्रेन ऐसे में मंत्री करीब एक घंटे स्टेशन पर मौजूद रहे। मंत्री की सुरक्षा में पुलिस और सुरक्षाकर्मी भी वहां रहे। जानकारी के अनुसार प्रयागराज से चलकर अंबेडकरनगर की ओर जाने वाली एक्स. ट्रेन बुधवार शाम खुरहंड स्टेशन के पास से गुजर रही थी। तभी ट्रैक पर घूम रहा एक मवेशी इंजन से टकरा गया। इससे पावर कैच में समस्या उतपन्न हो गई। ये भी पढ़ें : हाथ पर कलावा-माथे पर टीका, मुस्लिम य...