Thursday, May 16सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Illegal Mining and Fraudsters of Special Community

शातिर जालसाजों के हाथों में बालू खदानों का ‘मीडिया-अधिकारी मैनेजमेंट,’ अतीक-मुख्तार मामलों में भी उछले थे नाम..

शातिर जालसाजों के हाथों में बालू खदानों का ‘मीडिया-अधिकारी मैनेजमेंट,’ अतीक-मुख्तार मामलों में भी उछले थे नाम..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार लगातार अवैध खनन पर डंडा चला रही है, लेकिन बांदा इसका असर कम दिख रहा है। यहां अवैध खनन की शिकायतें अब भी आम बात हैं। इतना ही नहीं कुछ शातिर जालसाजों के हाथों में बालू खदानों का मीडिया-अधिकारी मैनेजमेंट काफी चर्चा में है। ये जालसाज अवैध खनन के लिए मीडिया से लेकर अधिकारियों तक को मैनेज करने का दावा करते हुए जिम्मेदारी ले रहे हैं। अतीक और मुख्तार मामलों में उछल चुके कई नाम इनमें कई ऐसे नाम शामिल हैं जो हाल ही में अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी मामलों में उछले थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस समय ऐसे ही लोगों के हाथ में बांदा की कनवारा, बेंदा, साड़ी, मरौली और खरई, खप्टिहाकला, बदौसा जैसी कई खदानों के मीडिया-अधिकारी मैनेजमेंट की जिम्मेदारी है। ये भी पढ़ें : बांदा विधायक बोले, यह विकास की गारंटी वाली यात्रा.. जानकार बत...