
‘समरनीति न्यूज’ की खबर का बड़ा असर: DM ने पूरी टीम के साथ साड़ी-खप्टिहाकला खदानों पर मारा छापा
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के पैलानी क्षेत्र में साड़ी और खप्टिहाकला खदानों में होने वाले अवैध खनन को उजागर करती 'समरनीति न्यूज' की खबर का बड़ा असर हुआ है। डीएम जे.रीभा के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों की पूरी टीम ने साड़ी और खप्टिहाकला खदानों पर छापे मारते हुए बड़ी कार्रवाई की है।
प्रशासन की कार्रवाई से बालू माफियाओं में मचा हड़कंप
प्रशासन की इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया। प्रशासनिक अधिकारियों को खदानों पर कई बिना नंबर के ओवरलोड 18 ट्रक-डंपर मिले। इन वाहनों को पुलिस के सिपुर्द कराते हुए डीएम ने आरटीओ विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
बताते हैं कि साड़ी खदान मध्य प्रदेश के हिमांशू मीणा के नाम आवंटित है, इस खदान पर मध्य प्रदेश के बालू माफियाओं द्वारा अवैध खनन की गंभीर शिकायतें हैं।
दोनों खदानों के खिलाफ हो सकती है बड़ी कार्रवाई
इसे लेकर ग्रा...