सीतापुर: बांदा के आबकारी निरीक्षक सुसाइड केस में हैंडराइटिंग मिलाएगी पुलिस
समरनीति न्यूज, सीतापुर: सीतापुर में बांदा में तैनात आबकारी निरीक्षक आलोक कुमार की सुसाइड केस में पुलिस को एक कथित 'सुसाइड नोट' मिला है। यह सुसाइड नोट एक महिला ने पुलिस को सौंपा है। यह महिला आबकारी निरीक्षक के परिवार की मित्र हैं। पुलिस सुसाइड नोट की हैंड राइटिंग का मिलान करा रही है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
यह है पूरा मामला
बताते चलें कि मृतक आबकारी निरीक्षक आलोक कुमार की पत्नी अमृता श्रीवास्तव भी आबकारी विभाग में सहायक आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं। आलोक कुमार की तैनाती बांदा जिले में थी। वहीं उनकी पत्नी अमृता भी बांदा में ही तैनात हैं। मंगलवार दोपहर सीतापुर शहर कोतवाली
क्षेत्र में वैदेही वाटिका के पास बाइपास पर कार में आबकारी निरीक्षक का शव मिला था। उनके सिर में गोली लगी थी। कार में ही उनका लाइसेंसी रिवाल्वर पड़ा था। कार अंदर से बंद थी।
पत्नी भी बांदा में तैनात
पुलि...



