Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Dr. Aarti Lal Chandani

बड़ी खबरः देर रात हटीं कानपुर मेडिकल कालेज की प्रिंसिपल आरती लाल चंदानी

बड़ी खबरः देर रात हटीं कानपुर मेडिकल कालेज की प्रिंसिपल आरती लाल चंदानी

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर, लखनऊ, सेहत
समरनीति न्यूज, कानपुरः कानपुर से मेडिकल कालेज से एक बड़ी खबर सामने आई है। जीएसवीएम मेडिकल कालेज की प्रिंसिपल डा. आरती लाल चंदानी बुधवार देर रात 2 बजे हटा दी गईं। वह जैसे आईं थीं, उसी अंदाज में उनको जाना भी पड़ा। 9 अक्टूबर 2018 की देर रात को अचानक चार्ज लेने वालीं आरती लाल चंदानी को बीती देर रात करीब 2 बजे प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस की मौजूदगी में हटाया गया। उनकी जगह प्रयागराज के डाक्टर और मौजूदा वक्त में कानपुर में ओसडी डा. आरबी कमल को प्रिंसिपल की जिम्मेदारी सौंपते हुए चार्ज दिया गया। डा. आरबी कमल को जिम्मेदारी डा. चंदानी के बारे में कहा जा रहा है कि उनको लखनऊ में महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा, कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। वहीं अब कानपुर मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल पद की जिम्मेदारी ओएसडी डा. आरबी कमल को दी गई है। चर्चा है कि डा. आरतीलाल चंदानी को रात करीब 2 बजे एसीएम-6 व पुलिस के सह...
खूब उड़ी कानपुर मेडिकल कालेज की प्राचार्य आरतीलाल चंदानी के तबादले की अफवाह, देर शाम लगा विराम

खूब उड़ी कानपुर मेडिकल कालेज की प्राचार्य आरतीलाल चंदानी के तबादले की अफवाह, देर शाम लगा विराम

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, झाँसी, बुंदेलखंड, सेहत
समरनीति न्यूज, कानपुरः जीएसवीएम मेडिकल कालेज, कानपुर की प्राचार्य डा. आरतीलाल चंदानी पिछले कुछ दिनों से तब्लीगी जमात के लोगों पर टिप्पणी को लेकर वायरल वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। गुरुवार को उनके तबादले की दिनभर चर्चा होती रही। अफवाह इतनी ज्यादा थी कि हर किसी की जुबान पर यह विषय था। शाम को उनके तबादले की अफवाह पर पूरी तरह से विराम लग गया। दरअसल, डा. आरतीलाल चंदानी के तबादले को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा रही। समर्थन और विरोध की बातें आईं सामने काफी लोग उनके समर्थन में रहे तो विरोध में भी चर्चा करते दिखे। हालांकि, डा. चंदानी के तबादले की जानकारी पूरी तरह अफवाह साबित हुई। देर शाम इसपर उस वक्त विराम लग गया, जब शाम को डा. चंदानी ने वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ एसएसपी (कानपुर) अनंतदेव को तहरीर दी। अब माना जा रहे है कि वीडियो वायरल करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। यह था पू...
तबादले के बाद वीआरएस लेने वालीं डा. आरती लालचंदानी फिर बनीं मेडिकल कालेज की प्राचार्य

तबादले के बाद वीआरएस लेने वालीं डा. आरती लालचंदानी फिर बनीं मेडिकल कालेज की प्राचार्य

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर, लखनऊ
समरनीति न्यूज, कानपुरः तबादले के बाद वीआरएस लेने वालीं डा. आरती लाल चंदानी फिर से कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य बनाई गई हैं। इसके साथ ही इस पद को लेकर काफी दिनों से चल रही खींचतान आखिरकार मंगलवार रात खत्म होती नजर आई। शासन ने देर रात आदेश जारी कर मेडिकल कॉलेज का प्राचार्य डॉ. आरती दवे लाल चंदानी को बनाया है जबकि अबतक इस पद पर कार्यरत रहे जीएसवीएम के प्राचार्य डॉ. नवनीत कुमार का तबादला राजकीय मेडिकल कॉलेज, कन्नौज कर दिया गया है। शासन से नियुक्ति के बाद संभाला कार्यभार, डा. नवनीत कन्नौज स्थानांतरित   खास बात यह है कि अपनी ज्वाईनिंग को लेकर डा. आरती लाल चंदानी इतनी जल्दबाजी में नजर आईं कि उन्होंने दिन निकलने का इंतजार नहीं किया। देर रात ही मेडिकल कालेज पहुंचकर ज्वाइनिंग की औपचारिकता पूरी की। रात में ही कई वार्डों का निरीक्षण करते हुए अपनी उपस्थिति भी दर्ज कराई। ये भी प...