
साइबर क्राइम : बांदा में युवती के बैंक खाते से उड़ाए डेढ़ लाख, ऑनलाइन ऐसे ठगा..
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में आम लोगों में जागरूकता के अभाव में साइबर क्राइम की घटनाएं रुक नहीं रही हैं। कुछ दिन पहले अचिन नाम के युवक से 18 हजार रुपए ठग लिए थे। अब बांदा के तिंदवारी क्षेत्र की रहने वाली एक युवती से 1 लाख 52 हजार रुपए उसके बैंक खाते से ऑनलाइन ठगे गए हैं। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की है। मामला तिंदवारी थाना क्षेत्र के जौहरपुर गांव का है।
बीमा की रकम मिलने की बात कहकर ठगी
जानकारी के अनुसार तिंदवारी थाना क्षेत्र के जौहरपुर गांव के मनोज सिंह की बेटी प्रीति ने पुलिस से शिकायत की है। शिकायतीपत्र में पीड़ित युवती का कहना है कि उनका खाता शहर के एक बैंक में है। एक अज्ञात काल उनके मोबाइल पर आई
https://samarneetinews.com/issue-of-bjps-big-defeat-in-banda-was-also-raised-in-lucknow/
और उन्हें एलआईसी के 1 लाख 10 हजार रुपए मिलने की बात कही। युवती का कहना है कि काल करने व...