Kanpur: ‘अश्लील वीडियो देखते हो, अभी जेल भेजता हूं’, ऐसा बोलकर युवक से ठगे ₹17 हजार
समरनीति न्यूज, कानपुर: 'तुम अश्लील वीडियो देखते हो, चलो बेटा अभी जेल भिजवाता हूं।' खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए ऐसा बोल साइबर अपराधी ने युवक से 17 हजार ठग लिए। घबराए युवक को जब खुद से ठगी का एहसास हुआ तो उसने पुलिस को सूचना दी। अब पुलिस साइबर ठगों की तलाश कर रही है। पीड़ित ने कानपुर के सचेंडी थाने में एफआईआर लिखाई है।
ठग ने पुलिस अधिकारी बन युवक को धमकाया
जानकारी के अनुसार, मूलरूप से शाहजहांपुर के गौहरपुरा के मो. दानिश सचेंडी में प्राइवेट काम करते हैं। बताते हैं कि 28 दिसंबर को पीड़ित के पास एक अज्ञात नंबर से काल आई। काॅल करने वाले ने धमकाते हुए कहा कि तुम अश्लील वीडियो बहुत देखते हो, तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है, अब चलो बेटा तुमको जेल भिजवाता हूं।'
ये भी पढ़ें: लखनऊ : 8वीं पास का कारनामा, पोर्न साइटों पर हजारों लड़कियों की फोटो की अपलोड, वसूलता था मोटी रकम
काॅल करने वा...





