
cm योगी के खिलाफ पूर्व नेवी चीफ जाएंगे चुनाव आयोग, भारतीय सेना को कहा था ‘मोदी जी की सेना’
समरनीति न्यूज, स्टाफः सेना के नाम पर चुनावी फायदा लेने के विपक्ष के आरोपों के बीच बीजेपी दूसरी मुश्किल में घिरती दिखाई दे रही है। दरअसल, सोमवार को गाजियाबाद में एक चुनावी सभी को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय सेना को 'मोदी जी की सेना' कह डाला था। सेना के नाम पर वाहवाही को लेकर पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल एल. रामदास ने सोमवार को कहा कि भारतीय सेना को ‘मोदीजी की सेना' कहना ठीक नहीं है और वह ऐसा कहने वाले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत लेकर जाएंगे।
पूर्व नेवी चीफ ने कहा, सैन्य बल किसी व्यक्ति से जुड़ा नहीं
पूर्व नेवी चीफ श्री रामदास ने कहा है कि सैन्य बल किसी व्यक्ति से जुड़ा नहीं है। इतना ही नहीं पूर्व नेवी चीफ ने दावा किया है कि इस बात से कई पूर्व व सेवारत सैनिक नाराज हैं। एडमिरल रामदास ने कहा है कि चुनाव होने तक मुख्य चुनाव आयुक्त ब...