Friday, May 10सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: brother saved sister’s honor

अमरोहा : मियां सुहेल बीबी को जुए में हारे, फिर दिल्ली में गिरवीं रख आए, भाई ने बचाई इज्जत-रिपोर्ट दर्ज

अमरोहा : मियां सुहेल बीबी को जुए में हारे, फिर दिल्ली में गिरवीं रख आए, भाई ने बचाई इज्जत-रिपोर्ट दर्ज

Breaking News, Feature, Today's Top four News, अमरोहा, उत्तर प्रदेश, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ : अमरोहा जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शौहर ने अपनी बीवी को पहले जुए में दांव लगा दिया। जुए में बेगम का हारने के बाद उसे 2 लाख रुपए में दिल्ली में जाकर गिरवीं रख दिया। इसके बाद भागकर गांव आ गया। इसकी जानकारी परिवार के लोगों को हुई तो भाई ने पहुंचकर बहन को बचाया। अमरोहा जिले के डिडौली क्षेत्र का मामला अमरोहा पुलिस ने मामले में आरोपी पति सुहेल और उसके परिजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज की है। मामला अमरोहा के डिडौली थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। महिला का निकाह करीब 3 साल पहले हुआ था। उसके दो बच्चे भी हैं। ये भी पढ़ें : हिंदू बनीं मुस्कान, इजरायल में लड़कियों से हमास की बर्बरता से हुई आहत.. पीड़ित महिला ने आरोपी सुहेल और उसके परिवार वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। बताते हैं कि अमरोहा का व्यक...