खास खबर : CM योगी की सख्ती से बांदा RTO और खनिज अफसरों के रंग-ढंग दोनों बदले, जिले में 3 टीमें..
समरनीति न्यूज, ब्यूरो : हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दो दिवसीय बुंदेलखंड दौरे का बांदा मंडल मुख्यालय पर बड़ा असर देखने को मिल रहा है। दरअसल, बांदा जिले में चल रहे अवैध खनन और ओवरलोडिंग की शिकायतें मुख्यमंत्री योगी के संज्ञान में भी पहुंचीं। बताते हैं कि सीएम योगी ने लखनऊ पहुंचकर उच्चाधिकारियों की बैठक ली। साथ ही उनको जांच के निर्देश दिए। सीएम के सख्त तेवर से शासन में हड़कंप मच गया। तीन टीमें गठित करके बांदा भेजी गई हैं। बताते चलें कि 'समरनीति न्यूज' लगातार बांदा में अवैध खनन और ओवरलोडिंग के मुद्दे उठाता रहा है।
CM के लौटते ही बांदा पहुंचीं टीमें
अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि खनिज विभाग झांसी के ज्वाइंट डायरेक्टर नवीन दास, प्रयागराज की अंजली सिंह और लखनऊ के डीपी यादव के नेतृत्व में बांदा में इस वक्त तीन टीमें मौजूद हैं। प्रत्येक टीम में चार से पांच सदस्य शामिल हैं। अब यह टीमे...


