फिर जेल गए आजम खान और बेटा, रामपुर जेल में बैरक नंबर-1 बना ठिकाना
समरनीति न्यूज, लखनऊ: लगभग 55 दिन खुली हवा में सांस लेने के बाद सपा नेता आजम खान फिर जेल गए हैं। उनके बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम भी पिता के साथ जेल भेजे गए हैं। बताते चलें कि आजम खां 23 सितंबर को सीतापुर जेल से और अब्दुल्ला आजम 25 फरवरी को हरदोई जेल छूटे थे।
दो पैन कार्ड मामले में हुई दोनों को सजा
सोमवार को दो पैनकार्ड मामले में अदालत से दोनों को 7-7 साल की सजा सुनाई है। बताते चलें कि सपा नेता आजम खान रामपुर विधानसभा सीट से 10 बार विधायक रहे हैं। वह प्रदेश में 4 बार कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। 2019 में रामपुर संसदीय सीट से आजम खान लोकसभा चुनाव जीतकर संसद भी पहुंचे थे। एक बार राज्यसभा सदस्य भी रहे हैं। उनकी पत्नी डॉ. तजीन फात्मा भी विधायक और राज्यसभा सदस्य रह चुकी हैं।
ये भी पढ़ें: UP: फिर जेल जाएंगे आजम खान और बेटा अब्दुल्ला, कोर्ट ने सुनाई 7-7 साल की सजा
https://samarneeti...








