Saturday, May 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: awarded criminal

बांदा : ईनामी बदमाश मोहित भदौरिया व रामू गिरफ्तार

बांदा : ईनामी बदमाश मोहित भदौरिया व रामू गिरफ्तार

Breaking News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने दो ईनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर 15-15 हजार रुपए का ईनाम घोषित था। दोनों पर कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। एक का नाम रामू यादव पुत्र शिवकुमार यादव निवासी बाबा तालाब, बांदा शहर है। वहीं दूसरे का नाम मोहित उर्फ शनी भदौरिया पुत्र शिव सिंह निवासी जखनी गिरवां है। दोनों के पास से दो तमंचे और कारतूस भी मिले हैं। बताते हैं कि रामू पर 8 और मोहित पर 12 मुकदमें दर्ज हैं। https://samarneetinews.com/sex-racket-in-guesthouse-behind-police-station-in-agra-married-women-were-doing-dirty-work/ ये भी पढ़ें : DPS स्कूल की बस से स्मैक तस्करी, बाप-बेटे कर रहे थे बड़ा खेल, दोनों गिरफ्तार-लपेटे में और भी..  ये भी पढ़ें : बांदा में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बने राजेश दुबे ये भी पढ़ें : बांदा : सर्र...
वाराणसी में करोड़ों की हिरोईन के साथ बदमाश कल्लू गिरफ्तार

वाराणसी में करोड़ों की हिरोईन के साथ बदमाश कल्लू गिरफ्तार

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश
समरनीति न्यूज, वाराणसीः पुलिस को आज पूर्वांचल में एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने एक ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से करोड़ों की हिरोईन भी बरामद हुई है। पकड़ा गया अपराधी 20 हजार का ईनामी बदमाश है। उसके कब्जे से मिली हिरोईन की कीमत 1 करोड़ 30 लाख रूपए बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस बदमाश की उसको लंबे समय से तलाश थी। पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए कई दिनों से जाल बिछा रही है लेकिन वह अक्सर पुलिस को चकमा देकर भाग जाता था। गोपनीय सूचना पर पुलिस ने ईनामी बदमाश को कैंट के पांडेयपुर इलाके से दबोचा   बताया जाता है कि वाराणसी के कैंट थाना पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के पांडेयपुर इलाके में बदमाश कल्लू चौहान मौजूद है क्योंकि कल्लू चौहान एक ईनामी खतरनाक बदमाश है, इसलिए पुलिस ने उसे घेरने के लिए पूरी तैयारी की। ये भी पढ़ेंः जालौन डबल-मर्डरः गांव से नफरत, अंध...