Sunday, May 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Are Mafia Atiq’s henchmen handling management of sand mines of Banda?

क्या बांदा की बालू खदानों में माफिया अतीक के गुर्गे संभाल रहे मैनेजमेंट?

क्या बांदा की बालू खदानों में माफिया अतीक के गुर्गे संभाल रहे मैनेजमेंट?

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : भले ही माफिया अतीक अहमद मारा जा चुका हो, लेकिन उसकी मौत से लेकर रुतबे तक बांदा का गहरा कनेक्शन रहा है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद बांदा में कई जगहों पर अतीक का कनेक्शन सामने आया था। अतीक की पत्नी को संरक्षण देने वालों में एक कथित पत्रकार जफर अहमद का नाम सामने आया था। घरों पर बुल्डोजर भी चला। यह बात अलग है कि अतीक के कई गुर्गे कार्रवाई की जद से बच निकले। अतीक को मारने वालों में भी एक युवक बांदा का था। यह भी इत्तेफाक ही है। 'मीडिया-अधिकारी' मैनेजमेंट के नाम पर खेल सूत्रों की माने तो इस समय चर्चा है कि बांदा में अतीक के गुर्गे फिर सक्रिय हो गए हैं। कई ऐसे गुर्गें है जो बालू खदानों में मीडिया मैनेजमेंट संभालने के नाम पर एक्टिव हैं। सूत्र बताते हैं कि इनमें से कुछ खुद को मीडिया कर्मी बताकर काम कर रहे हैं। ये भी पढ़ें : उमेशपालहत्याकांड : बांदा में रहने वाले जफर के...