
बरेली में जन्मा एलियन जैसा बच्चा, शक्ल देख और आवाज सुन परिजन भी डरे..
समरनीति न्यूज, लखनऊ : बरेली में एक महिला ने एलियन जैसा बच्चा जन्मा है। इस घटनाक्रम से लोग स्तब्ध हैं। दरअसल, बच्चे की शक्ल-सूरत देखकर और आवाजें सुनकर लोग सहम से गए। मामला चर्चा का विषय बना है। दरअसल, बरेली के बहेड़ी स्वास्थ्य केंद्र में दो दिन पहले एक दुर्लभ अनुवांशिक विकार (हार्लेक्विन इक्थियोसिस) पीड़ित एक बच्चे का जन्म हुआ है।
दुर्लभ अनुवांशिक विकार (हार्लेक्विन इक्थियोसिस) पीड़ित है शिशु
नार्मल डिलीवरी से जन्मा यह बच्चा 3 दिन बाद भी जीवित है। डॉक्टरों ने बीमारी की वजह पता करने के लिए स्किन बायोप्सी और केरिया टाइमिन जांच सैंपल लिए हैं। बताते हैं कि बहेड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने प्रसव पीड़ा के बाद सामान्य डिलीवरी में शिशु को जन्म दिया। बुधवार देर रात जन्मे बच्चे का शरीर पूरी तरह से सफेद था और त्वचा जगह-जगह से फटी थी।
ये भी पढ़ें : UP में IAS तबादले, कई जिलों में नए ...