बांदा: प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ कांग्रेसियों का DM को ज्ञापन-ये मांगें भी..
समरनीति न्यूज, बांदा: जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेश दीक्षित के नेतृत्व में प्रमुख मांगो को लेकर कांग्रेसियों का एक प्रतिनिधि
मंडल जिलाधिकारी से मिला। साथ ही मांग पत्र भी सौंपा। जिलाध्यक्ष श्री दीक्षित ने जिले में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी से अभिभावक परेशान हैं। स्कूलों से ज्यादा फीस लेकर स्कूल, बैग और किताबें दी जा रही हैं। प्रशासन को ऐसे स्कूलों के खिलाफ जांच कराकर कार्रवाई करनी चाहिए।
स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर हों चौराहों के नाम
यह भी मांग की है कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर पार्क चौराहा और प्रमुख पुलों के नाम होने चाहिए। साथ ही वर्तमान में तापमान को देखते हुए विद्युत विभाग की अंधाधुंध कटौती तथा सरकारी चिकित्सालय की व्यवस्था में सुधार के लिए कदम उठाए जाएं।
ये भी पढ़ें: Breaking News: बांदा में एनकाउंटर, ईनामी फैजान को लगी गोली-गिरफ्तार
कहा कि शिक्षा के...









