बांदा SP ने पुलिस लाइन्स में किया जिम का उद्घाटन
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा पुलिस लाइन में आज एसपी अंकुर अग्रवाल ने आधुनिक जिम का उद्घाटन किया। पूजा-अर्चना के साथ एसपी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। साथ ही खुद भी मुगदर हाथ में लेकर घुमाया। अन्य अधिकारियों ने भी जिम उपकरणों पर हाथ आजमाए। पुलिस कर्मियों को अब अपनी सेहत के लिए जिम का लाभ मिल सकेगा। इस अवसर पर सीओ लाइन कृष्ण कान्त त्रिपाठी, सीओ राजवीर सिंह तथा आरआई आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: देखें आकर्षक फोटोज : हर ओर बही राम नाम की बयार आकर्षक झांकियां और जयकारों की गूंज
ये भी पढ़ें: Banda: सीओ ने पकड़ा डंपर-थाने से चोरी-SO सस्पेंड
https://samarneetinews.com/banda-co-caught-dumper-stolen-from-police-station-so-suspended/...









