Thursday, March 28सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: सूखे बांध

बुंदेलखंड में भीषण जलसंकट, यूपी-एमपी के 13 बांधों में पानी खत्म

बुंदेलखंड में भीषण जलसंकट, यूपी-एमपी के 13 बांधों में पानी खत्म

Breaking News, Today's Top four News, उरई, चित्रकूट, झाँसी, बांदा, बुंदेलखंड, महोबा, ललितपुर, हमीरपुर
समरनीति न्यूज, बांदाः बुंदेलखंड में भीषण जलसंकट पैर पसारता जा रहा है। तालाब सूख चुके हैं और उत्तर प्रदेश से लेकर मध्यप्रदेश तक के सभी 13 बांध खाली हो चुके हैं। कुछ की तलहटी में नाम मात्र के लिए पानी बचा है। हालात भायवह हो चुके हैं। ऐसे में सूखे का खतरा कई गुना बढ़ गया है। आने वाले दिनों में बरसात पर पूरे बुंदेलखंड की खेती-किसानी निर्भर करेगी। अगर हालात नहीं सुधरे तो बुंदेलखंड में भयंकर जल संकट होगा। अबतक कुल 13 बांधों की स्थिति बेहद खराब, आधे से ज्यादा सूखे, कुछ की तलहटी में पानी   मौजूदा वक्त में बुंदेलखंड के बांधों की स्थिति को देखें तो पता चलता है सभी बांधों में पानी की उपलब्धता के हालात बेहद गंभीर हैं। कुछ बांध में नाम मात्र को पानी है जबकि कई बिल्कुल सूख चुके हैं। मध्यप्रदेश के छतरपुर व पन्ना जिले के बांधों पर नजर डालें तो छतरपुर के गंगऊ वियर में 56.46 मिली घनमीटर क्षमतानुसार पा...