
बांदा के वीर सपूत, शौर्य चक्र विजेता विकास कुमार की प्रतिमा का अनावरण
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के वीर सपूत शौर्य चक्र विजेता कोबरा कमांडो शहीद विकास कुमार की प्रतिमा का आज यहां अनावरण हुआ। प्रतिमा का अनावरण अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज द्वारा किया गया। प्रतिमा का अनावरण शहीद के पैतृक गांव बांदा की देहात कोतवाली क्षेत्र के लामा गांव में किया गया है।
10 फरवरी 2020 को हुए थे शहीद
इस अवसर पर कोबरा बटालियन के निरीक्षक उमेश कुमार सोनी समेत अन्य जवान भी मौजूद रहे। बताया जाता है कि शहीद विकास कुमार 23 सितंबर 2009 को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में आरक्षी पद पर भर्ती हुए थे। इसके बाद 2014 में वह कोबरा वाहिनी जगदलपुर, जिला बस्तर (छत्तीसगढ़) के अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र में
बीजापुर में हुई थी नक्सलियों से मुठभेड़
तैनात हुए। 10 फरवरी 2020 को ग्राम ईरा पल्ली जिला बीजापुर में नक्सलियों से मुठभेड़ में उन्होंने अदम्य साहस
दिखाया। कई नक्सलियों को ढे...