Tuesday, May 14सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: विजेता

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता ने कहा-गोडसे ने गांधी जी के शरीर की हत्या की, प्रज्ञा ने आत्मा की..

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता ने कहा-गोडसे ने गांधी जी के शरीर की हत्या की, प्रज्ञा ने आत्मा की..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत
समरनीति न्यूज, डेस्कः नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाली प्रज्ञा ठाकुर ने माफी मांग ली फिर भी यह मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा। इस मामले पर लगातार बयान आ रहा है। प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर नोबेले शांति पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, 'गोडसे ने गांधी के शरीर की हत्या की थी, लेकिन प्रज्ञा जैसे लोग उनकी आत्मा की हत्या के साथ, अहिंसा, शांति, सहिष्णुता और भारत की आत्मा की हत्या कर रहे हैं। कैलाश सत्यार्थी ने अपने मैसेज में कहा है, 'गांधी हर सत्ता और राजनीति से ऊपर हैं। नाथू राम गोडसे को देशभक्त कहा था साध्वी प्रज्ञा ने   भाजपा नेतृत्व छोटे से फायदे का मोह छोड़ कर उन्हें (प्रज्ञा को) तत्काल पार्टी से निकाल कर राजधर्म निभाए। गौरतलब है कि अभिनेता से नेता बने कमल हसन ने नाथूराम गोडसे को पहला हिंदू आतंकवादी बताया था। कमल हासन के ...
बांदा में जोरदार ढंग से क्रिकेट में भिड़ीं टीमें, विजेताओं को पुरस्कार

बांदा में जोरदार ढंग से क्रिकेट में भिड़ीं टीमें, विजेताओं को पुरस्कार

बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः शहर के जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज एक टूर्नामेंट खेला गया। इसमें विजेता और उप विजेता टीमों को सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने ट्राफी और ईनाम की राशि का चेक देकर पुरस्कृत किया। विधायक ने खुद भी पिच पर कई गेंदें खेलीं और खेल की शुरूआत की। उन्होंने क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजकों को भी सम्मानित किया। डीसीए सचिव वासिफ जमां खां ने बताया है कि विजेता और उप विजेता टीमों को बधाई और शाबासी दी गई है। इस दौरान नगर विधायक का स्वागत भी किया गया। इस टू्र्नामेंट में अंपायर रमाकांत व इमरान खां और स्कोरर अर्पित कबीर रहे। कमेंट्री महेश साहिल, लालबहादुर सिंह, शिव बहादुर सिंह, दिलीप कुमार सक्सेना ने की। बेस्ट बालर के लिए विपिन त्रिपाठी (9 विकेट), बेस्ट बैट्समैन के लिए अतुल मौर्य (234 रन), बेस्ट फीडर में अभिषेक यादव, इमरजिंग प्लेयर के लिए मयंक पाल को पुरस्कृत किया गया। मैच संयोजक राहुल...