
लखनऊ : मंत्री के सामने कीचड़ में लेटा शख्स, सफाई व्यवस्था की दिखाई सच्चाई, पढ़ें पूरी खबर..
समरनीति न्यूज, लखनऊ : आज शुक्रवार को लखनऊ के प्रभारी एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना आलमबाग के गीतापल्ली क्षेत्र में सफाई-व्यवस्था देखने निकले। उन्हें जनता के विरोध का सामना करना पड़ा। महिलाओं ने सफाई व्यवस्था पर खरी-खरी सुनाई। वहीं एक स्थानीय नागरिक ने कीचड़ में लेटकर अपनी नाराजगी जाहिर की। इन लोगों का कहना था कि जलनिगम और नगर निगम की लापरवाही से आम आदमी बुरी तरह से परेशान है।
अधिकारियों की लापरवाही से परेशान लोग
लोगों को जब पता चला कि प्रभारी कैबिनेट मंत्री खन्ना क्षेत्र के निरीक्षण को आए हैं तो सभी घरों से बाहर आ गए। सभी ने अपनी-अपनी समस्याएं बताना शुरू किया। विरोध बढ़ता देख मंत्री को निरीक्षण पूरा किए ही
https://samarneetinews.com/acidattack-on-girlstudent-police-shot-and-predator-arrested/
वापस लौटना पड़ा। हर कोई यही कह रहा था कि मंत्री जी आगे चलकर देखिए। मंत्री जी कार से वाप...