
UP : बच्ची से दुष्कर्म कर रहा था दरिंदा, तभी बंदरों का झुंड खी-खी करता पहुंचा और फिर..
समरनीति न्यूज, लखनऊ : पश्चिमी यूपी के बागपत एक 6 साल की बच्ची से हैवान दुष्कर्म का प्रयास कर रहा था। तभी बंदरों का झुंड वहां खी-खी करता हुआ पहुंचा। बंदरों की अपनी ओर आता देख दरिंदा बच्ची को छोड़कर वहां से भाग गया। वहां से रोती-बिलखती बच्ची किसी तरह अपने घर पहुंची। उसने परिजनों को सारी बातें बताईं। पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस गांव के सीसीटीवी के जरिए दरिंदे को पकड़़ने में जुटी है।
टाॅवर की बाउंड्री में ले गया था बच्ची को
घटना बागपत के सिंघावली अहीर क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, गांव के एक व्यक्ति ने सिंघावली अहीर थाने में तहरीर दी है। इसमें कहा है कि उनकी 6 साल की बेटी घर के बाहर खेल रही थी।
तभी एक युवक आया और बहला-फुसलाकर साथ ले गया। वह बच्ची को टाॅवर लगाने के लिए बनी बाउंड्री के अंदर लेकर पहुंचा और वहां उसके कपड़े फाड़कर दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा।
...