Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: यूपी पीसीएस

कानपुर की जयजीत कौर होरा ने पीसीएस में किया टाप, फतेहपुर के प्रखर भी सितारा बनकर चमके

कानपुर की जयजीत कौर होरा ने पीसीएस में किया टाप, फतेहपुर के प्रखर भी सितारा बनकर चमके

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर, बुंदेलखंड, लखनऊ, सीतापुर
समरनीति न्यूज, कानपुरः उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा 2016 में  कानपुर की बेटी जयजीत कौर होरा ने टाप करते हुए शहर का मान ऊंचा किया है। होनहार जयजीत कानपुर के कौशलपुरी गुमटी नंबर-5 की रहने वाली हैं और खास बात यह है कि उनके पति आशुतोष मिश्र ने भी इस परीक्षा में सफलता हासिल की है। बच्चों की सफलता से परिवारों में खुशियां छाईं  उनको  असिस्टेंट कमिश्नर कोऑपरेटिव का पद मिला है। बताते चलें कि शहर के 20 से अधिक उम्मीदवारों ने यूपीपीसीएस-2016 में सफलता हांसिल की है। वहीं दूसरी ओर फतेहपुर के बिंदकी के रहने वाले प्रखर उत्तम को इस परीक्षा में चौथी रैंक मिली है। फतेहपुर के बिंदकी के रहने वाले प्रखर कानपुर में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। स्वाती गुप्ता, लवी मिश्रा, अंबुजा त्रिवेदी, अविनाश सिंह, अंकित, राधेश्याम गोंड, नम्रता सिंह सहित कई उम्मीदवारों सफल हुए हैं। प्रखर की मा...
बांदा की बेटी चारू बनीं डिप्टी एसपी, प्रदेशभर में किया जिले का नाम रोशन

बांदा की बेटी चारू बनीं डिप्टी एसपी, प्रदेशभर में किया जिले का नाम रोशन

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड, लखनऊ
समरनीति न्यूज, बांदाः उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की पीसीएस फाइनल की परीक्षा में बुंदेलखंड की बेटी ने भी खूब  नाम रोशन किया है। बुंदेलखंड की एक बेटी चारू द्विवेदी ने भी इस परीक्षा में सफलता हांसिल करते हुए 12वीं रैंक पाई है। पूर्व सांसद एवं भाजपा नेता रमेशचंद्र द्विवेदी की बेटी डा. चारू द्विवेदी का डिप्टी एसपी पद पर चयन हुआ है। लोकसेवा आयोग में पाई 12वीं रैंक  चारू ने एमएससी में बायो टेक्नालॉजी के विषय के साथ नैनो टेक्नालॉजी से पीएचडी भी कर रखी है। उनको एमटेक में भी प्रथम श्रेणी मिली थी। होनहार छात्रा चारू माता-पिता की इकलौती बेटी हैं। चारू ने हाइस्कूल से लेकर बीएससी तक की पढ़ाई प्रयागराज में की है। उनका एक मात्र छोटा भाई है। उनकी इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है। आसपास के लोग बधाई दे रहे हैं। ये भी पढ़ेंः बांदा की नैना और ऋषभ देशभर में सितारा बनकर चमके, दोनों मेधावियों ने IES में ...