
‘लड़कों से गलती हो जाती है..’ ब्रजेश पाठक के बयान पर विधानसभा में हंगामा, कार्यवाही स्थगित
समरनीति न्यूज, लखनऊ: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के एक बयान से आज उत्तर प्रदेश विधानसभा में हंगामा मच गया। स्पीकर ने विधानसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया। सपा विधायकों ने डिप्टी सीएम के बयान को लेकर विधानसभा में प्रदर्शन भी किया।दरअसल, समाजवादी पार्टी विधायक समरपाल सिंह के एक सवाल पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि 'सपा वाले नेताजी की हर बात मानते हैं तो क्या वह बात भी मानेंगे कि लड़कों से गलती हो जाती है।'
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, 'बताइये क्या अपमान हुआ'
डिप्टी सीएम पाठक के इस बयान से विधानसभा में सपा विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। वे डिप्टी सीएम से माफी मांगने की मांग उठाने लगे। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने मामले को शांत करने का प्रयास किया। यहां तक विधानसभा अध्यक्ष कुर्सी से खड़े हो गए। अध्यक्ष ने कहा कि 'आप बताइये कि क्या अपमान हुआ है, वह माफी मंगवाएंगे।'
ये भी पढ़ें: ...