
Banda: मासूम की हत्या, पति-पत्नी दोनों एक-दूसरे पर लगा रहे आरोप
समरनीति न्यूज, बांदा: कुछ मामले ऐसे होते हैं, जिनमें पुलिस भी उलझकर रह जाती है। बांदा में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। पति-पत्नी में आपसी विवाद चल रहा था। इसी बीच घर में ढाई महीने की बच्ची की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। अब पति और पत्नी दोनों ही एक-दूसरे पर मासूम बेटी की गला घोंटकर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मौके पर पहुंचकर छानबीन के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, जांच आसान नहीं है।
पति-पत्नी में चलता है आपसी विवाद
जानकारी के अनुसार, मटौंध के हरदौनी गांव में नवजात बच्ची चाहत की शनिवार शाम घर में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बच्ची के पिता शमीम ने अपनी पत्नी शकीला पर बेटी की हत्या के आरोप लगाते हुए पुलिस को जानकारी दी। वहीं पत्नी ने मायके वालों को फोन कर पति पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया।
ये...