Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: बाप-बेटे

बांदा में मासूम ने पिता को बचाने को लगाई जान की बाजी, मगर अफसोस..

बांदा में मासूम ने पिता को बचाने को लगाई जान की बाजी, मगर अफसोस..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : एक 8 साल के मासूम बच्चे ने अपने पिता की जान बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी। तबतक कोशिश करता रहा, जबतक खुद भी झुलस नहीं गया। बाद में पिता की जान तो नहीं बच सकी, लेकिन मासूम किसी तरह बच गया। हालांकि, वह भी करंट से झुलस गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बबेरू के मुरवल गांव की घटना जानकारी के अनुसार बबेरू कोतवाली क्षेत्र के मुरवल गांव के जगदीश (45) घर में पंखा चलाकर उसे सीधा करने का प्रयास कर रहे थे। बताते हैं कि पंखे में करंट आ रहा था। करंट की चपेट में आकर जगदीश पंखे से ही चिपके रह गए। कुछ देर बाद वहां पहुंचे 8 साल के मासूम विष्णु ने जब पिता को करंट से चिपका देखा तो उन्हें बचाने की कोशिश की। https://samarneetinews.com/banda-saying-we-are-police-miscreants-ranaway-with-gold-ring-and-chain-from-retired-sell-tax-officer/ उसे भी करंट लगा औ...
बांदा : रजाई में आग लगाकर हत्या का प्रयास, बाप-बेटे बुरी तरह झुलसे

बांदा : रजाई में आग लगाकर हत्या का प्रयास, बाप-बेटे बुरी तरह झुलसे

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में घर में सो रहे व्यक्ति की रजाई में किसी व्यक्ति ने आग लगा दी। इससे दोनों झुलस गए। गनीमत रही कि दोनों की जान बच गई। बताते हैं कि रजाई में आग कमरे की खिड़की से लगाई गई। दोनों झुलसे हुए पिता-पुत्र को अस्पातल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार देहात कोतवाली क्षेत्र के महोखर गांव के लालबाबू (35) चारपाई पर सो रहे थे। पीड़ित बोले, जान से मारने की कोशिश उनकी पत्नी अपने बेटे योगेंद्र के साथ सो रही थीं। बताते हैं कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने खिलड़ी से जलती हुई आग लालबाबू की रजाई पर फेंकी। थोड़ी से बाद उनको आग से झुलसे का आभास हुआ https://samarneetinews.com/pooja-died-under-suspicious-circumstances-in-banda-father-said-killed/ तो उन्होंने रजाई उठाकर फेंकी। जलती हुई रजाई पास में सो रही पत्नी-बेटे की रजाई पर गिरी। इससे उसमें भी आग लग गई। उनका 7 साल का बेट...
मुजफ्फरनगर में दर्दनाक हादसा, अवैध खनन की ट्रैक्टर ट्राली पलटने से बाप-बेटे की मौत

मुजफ्फरनगर में दर्दनाक हादसा, अवैध खनन की ट्रैक्टर ट्राली पलटने से बाप-बेटे की मौत

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, लखनऊ
प्रतिकात्मक फोटो। समरनीति न्यूज, डेस्कः अवैध खनन से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर में चरथावल कोतवाली क्षेत्र के हिंडन नदी से अवैध रूप से अवैध खनन के दौरान हादसा हो गया। वहां एक ट्रैक्टर ट्राली पलटा खा गई। इससे बाप और बेटे की ट्राली के नीचे दबकर मौत हो गई।  पिता ने मौके पर, बेटे ने अस्पताल में तोड़ा दम  बताया जाता है कि न्यामु गांव के रहने वाले लल्लू कश्यप अपने बेटे विपिन के साथ नदी से रेत लेने गए थे। बताते हैं कि इसी दौरान वहां ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। इससे उसके नीचे दबकर पहले लल्लू कश्यप ने दम तोड़ दिया।  ये भी पढ़ेंः बुंदेलखंडः ललितपुर में पूर्व मंत्री पूरन सिंह बुंदेला पर भाई समेत अवैध खनन कराने का मुकदमा  बाद में इलाज के दौरान उसके बेटे विपिन की भी मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के ...