
UP : बांदा में सपा की कृष्णा पटेल 8,213 वोटों से आगे, हमीरपुर में पुष्पेंद्र 16,190 हजार से बढ़त में..
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा-48 और हमीरपुर-47 लोकसभा सीटों पर नजर डालें तो दोपहर 1.21 बजे तक सपा की कृष्णा पटेल 8,213 हजार वोटों से भाजपा के आरके पटेल से आगे हैं। वहीं दूसरी ओर हमीरपुर-47 लोकसभा सीटों पर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल 16,190 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं। ऐसे में बांदा में भाजपा खेमे में निराशा नजर आ रही है।
बांदा में भाजपाइयों के मुंह लटके, हमीरपुर में खिले
वहीं दूसरी ओर हमीरपुर में भाजपाइयों के चेहरे खिले हुए हैं। हालांकि, अभी काउंटिंग जारी है। स्थिति स्पष्ट होने पर थोड़ा समय लगेगा। वहीं अमेठी में भाजपा की स्मृति ईरानी लगातार हजारों वोटों से पीछे चल रही हैं, जबकि रायबरेली से राहुल गांधी कई हजार वोटों से आगे हैं। यूपी में लोकसभा चुनाव के नतीजे काफी चौंकाने वाले आए हैं।
ये भी पढ़ें : मतगणना-2024 : शुरुआती रुझानों में NDA आगे, स्मृति हजारों से पीछे-डिंपल आगे, ब...