बांदा में फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले दो और गिरफ्तार
समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट डालकरक सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले दो और लोगों के खिलाफ साइबर सेल ने कार्रवाई की है। इन दोनों ने सोशल साइट के प्लेटफार्म फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी। साइबर सेल प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शनिवार को दोनों आरोपियों की पहचान बांदा के जसपुरा के रहने वाले मदन सिंह तथा नरैनी के रहने वाले आशीष उपाध्याय के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ मुकदमा भी दर्जकर लिया गया है।
एक को रामपुर पुलिस के सहयोग से पकड़ा
बताते हैं कि इनमें से एक अभियुक्त को रामपुर पुलिस से समन्वय स्थापित करते हुए गिरफ्तार किया गया है। वहीं दूसरे अभियुक्त को भी पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस का कहना है कि इन दोनों अभियुक्तों ने अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद फेसबुक प...









