
Banda: किन्नर कैटरीना! हुश्न के जाल में फंसाकर जबरन बना देती थी किन्नर, अब पहुंची जेल
समरनीति न्यूज, बांदा: अपने हुश्न के जाल में फंसाकर किन्नर कैटरीना युवकों को जबरन लिंग परिवर्तन कराकर उन्हें भी किन्नर बना देती थी। मगर अब पकड़ी गई। दरअसल, जबरन लिंग परिवर्तन कराकर किन्नर बनाने के बहुचर्चित मामले में आरोपी किन्नर धीरू प्रजापति उर्फ कैटरीना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
शिवाकांत से बना दिया खुशबू
मेडिकल कराने के बाद उसे जेल भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताते चलें कि चित्रकूट के परसौंजा गांव की शांति देवी ने कोतवाली अतर्रा में तहरीर दी थी।
संबंधित खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: बांदा पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, जबरन किन्नर बनाने के मामलों में 3 मुकदमें और एक..
उनका आरोप था कि उनके बेटे शिवाकांत का 25 अप्रैल 2024 में किन्नर कैटरीना अपहरण कर लिया था। उसे गंभीर यातनाएं देकर उसका लिंग परिवर्तन करा दिया था। उसे किन्नर बन...